All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Jio Financial, JSW Infra, Gujarat Gas, Ambuja Cement सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 16 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Jio Financial Services, JSW Infrastructure, Vedanta, Ambuja Cement, Cipla, LTIMindtree, Gujarat Gas, RIL, United Breweries, ZEEL, Ramkrishna Forgings, InterGlobe Aviation, Spice Jet, VST Industries, Star Housing Finance जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंHDFC Bank Share: 34% रिटर्न दे सकता है HDFC Bank का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 2010 रु का टार्गेट

Jio Financial Services

रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसेट मैनेजमेंट एंड ब्रोकिंग बिजनेस स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 साझेदारी वाले एक ज्‍वॉइंट वेंचर की घोषणा की है. जियो फाइनेंशियल ने कहा कि एक मनी मैनेजमेंट कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का ज्‍वॉइंट वेंचर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म है.

JSW Infrastructure

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अरुण माहेश्वरी को कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्‍त किया है. जेएसडब्ल्यू ग्रुप कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 18 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि निदेशक मंडल ने 15 अप्रैल, 2024 को अरुण माहेश्वरी को 18 अप्रैल, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है, जिसके लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. 

ये भी पढ़ेंLIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

Vedanta

वेदांता लिमिटेड ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) से 11 साल के लिए 3,918 करोड़ रुपये का लोन हासिल किया है. सूत्रों की ओर से यह जानकारी आ रही है. इस फंड से वेदांता को अपनी बिजली परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी. जानकार सूत्रों ने बताया कि समूह की योजना वित्त वर्ष 2026-27 तक भारत में अपने बिजली कारोबार की परिचालन क्षमता को 4.8 गीगावाट तक बढ़ाने की है. 

Ambuja Cement

अंबुजा सीमेंट्स तमिलनाडु के तूतीकोरीन में माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का कुल 413.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. अडानी ग्रुप का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इकाई की क्षमता 1.5 एमटीपीए है. कंपनी वर्तमान कर्मचारियों को बनाए रखेगी जिससे इस बदलाव को सुचारु रूप से अंजाम देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें IREDA Share Price: इन तीन म्यूचुअल फंडों ने बिगाड़ दी चाल, 8% से अधिक टूट गए शेयर

Cipla

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सिप्ला हेल्थ ने भारत के इविया ब्यूटे से सौंदर्य प्रसाधन और व्यक्तिगत देखभाल व्यवसायों के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और मार्केटिंग बिजनेस की खरीद के लिए एक व्यापार ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. 

Gujarat Gas

कंपनी ने कंज्‍यूमर्स के लिए ऊर्जा समाधानों के दायरे और पहुंच को व्यापक बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. एमओयू के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन गुजरात गैस आउटलेट्स पर तरल ईंधन, ऑटोमोटिव स्नेहक, ग्रीस और स्‍पेशिएलिटीज प्रदान करेगा. इसके अलावा, गुजरात गैस भारतीय तेल आउटलेटों पर एक सीएनजी सुविधा और एक सीएनजी मदर सुविधा स्थापित करेगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top