All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1 अक्‍टूबर से बदल जाएगा कर्ज लेने का तरीका! RBI ने बढ़ा दी बैंकों की जिम्‍मेदारी, ग्राहक पर क्‍या असर?

Bank Loan : 1 अक्‍टूबर के बाद बैंकों से लोन लेना और आसान हो जाएगा. आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहक को इस पर आने वाली लागत का पूरा ब्‍योरा लिखित में देना होगा. इससे ग्राहक दूसरे बैंकों के साथ अपने खर्च की तुलना आसानी से कर सकेगा.

ये भी पढ़ें:-BOB World App Scam: जानिए आखिर क्या है ये स्कैम, जिसे Bank Of Baroda के ही कर्मचारियों ने मिलकर दिया था अंजाम!

नई दिल्‍ली. बैंकों से लोन लेने का तरीका 1 अक्‍टूबर के बाद काफी बदल जाएगा. रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों और एनबीएफसी को जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि ग्राहक को दिए गए लोन पर अब ज्‍यादा क्‍लीयरटी होनी चाहिए. इसके लिए बैंक की ओर से की फैक्‍ट स्‍टेटमेंट (KFS) जारी किए जाएंगे. यह लोन की कुल लागत को बहुत ही आसान शब्‍दों में ग्राहक को बताएगा. नए नियम के बाद लोन लेने वाले ग्राहक को उसकी वास्‍तविक लागत का पता चल सकेगा. अभी बैंक की ओर से प्रोसेसिंग फीस और ब्‍याज दर के अलावा अन्य कोई जानकारी ग्राहक को नहीं दी जाती है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल की एमपीसी बैठक के बाद कहा था कि बैंकों को अब लोन लेने वाले ग्राहकों को एनुअलाइज्‍ड पर्सेंटेज रेट (APR) यानी लोन की कुल लागत का खुलासा करना होगा. इससे ग्राहक को पता चलेगा कि उसने जो लोन बैंक या एनबीएफसी से लिया है, उसकी वास्‍तविक लागत क्‍या है. इसका मकसद बैंकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और ग्राहकों तक सही जानकारी पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें:- FD के ब्याज पर टैक्स लगाकर सरकार हो रही अमीर, बुजुर्गों से कमा लिए 27,000 करोड़

क्‍या है KFS
बैंकों की ओर से जारी KFS में लोन से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल होंगी, जिससे ग्राहक को यह समझने में आसानी होगी कि उसके लिए लोन कितना महंगा पड़ रहा है. बैंक की ओर से लिए जा रहे सभी शुल्‍क और चार्जेज को इसमें बताना जरूरी होगा. KFS में दी गई जानकारी से इतर बैंक कोई भी हिडन चार्जेज नहीं वसूल सकेंगे. इसमें ब्‍याज, प्रोसेसिंग फीस सहित बैंक की ओर से ली जा रही सभी तरह की फीस और चार्ज का उल्‍लेख किया जाएगा.

क्‍या है APR
रिजर्व बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि सभी बैंक लोन लेने वाले ग्राहक को एनुअलाइज्‍ड पर्सेंटेज रेट (APR) के बारे में बताएंगे. APR से मतलब है कि लोन पर सालभर में कितनी लागत आनी है. इसमें इंश्‍योरेंस चार्ज, लीगल चार्ज सहित बैंक की ओर से लिए जा रहे तमाम अन्‍य फीस का भी ब्‍योरा शामिल होता है. APR में लोन की पूरी गणना के साथ इसे चुकाने की अवधि का भी उल्‍लेख रहेगा.

ये भी पढ़ें:-  Sarkari Naukri: आरपीएफ में कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन शुरू

क्‍या होगा इससे फायदा
KFS ग्राहक को मिलने वाला ऐसा दस्‍तावेज होगा, जिसमें APR का पूरा कैलकुलेशन दिया जाएगा. इससे ग्राहक एक झटके में समझ जाएगा कि उसका लोन वास्‍तव में कितना महंगा पड़ रहा है. इससे ग्राहक दूसरे बैंकों के ऑफर से आसानी से तुलना कर सके. अगर कोई बैंक आपको KFS देने से इनकार करे तो लोकपाल के पास इसकी शिकायत की जा सकती है. शिकायत मिलने के 30 दिन के भीतर इसका निवारण करना जरूरी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top