All for Joomla All for Webmasters
टेक

Paytm Down: चलते-चलते अचानक डाउन हुआ पेटीएम, यूजर्स ने पूछा- ये क्या बवाल है… तो मिला ऐसा जवाब

paytm

Paytm Facing Outage In India: पेटीएम (Paytm) इस समय भारत में एक आउटेज (Paytm Facing Outage In India) का सामना कर रहा है, जिसमें कई यूजर पूरी तरह से ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंविमान से उतरने में लगेंगे सिर्फ 7 मिनट, IndiGo ने यात्रियों के लिए शुरू की नई सुविधा

Paytm Facing Outage In India: इंडियन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) इस समय भारत में एक आउटेज (Paytm Facing Outage In India) का सामना कर रहा है, जिसमें कई यूजर पूरी तरह से ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज न केवल भुगतान बल्कि पूरे ऐप और वेबसाइट को प्रभावित कर रहा है. यूजर अचानक लॉग आउट होने और वापस लॉग इन करने में असमर्थ होने की रिपोर्ट कर रहे हैं.

दिखाई दे रहा ये मैसेज

हमने चेक करके देखा तो खबर लिखने तक पेटीएम ऐप फिलहाल काम नहीं कर रहा था और वॉलेट पेमेंट सहित ट्रांजेक्शन वर्तमान में पूरी तरह से बंद है. ट्रांजेक्शन करने की कोशिश करने से यूजर ऐप से लॉग आउट हो जाएंगे, और पैसे भेजने या फिर से लॉगिन करने में असमर्थ होंगे. एक एरर के साथ मिलने के बाद जो अचानक यूजर्स को लॉग आउट कर देता है, इस समय वापस लॉग इन करने का प्रयास करना असंभव है. इसके बजाय, यूजर्स को ‘Something went wrong, please try again after some time’ एरर दिखाई दे रहा है.

Paytm ने की पुष्टि

ट्रेंड करने के बाद Paytm ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ऐप में ‘नेटवर्क एरर’ है, और कहते हैं कि टीम इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें– Criminal Procedure Identification Act 2022 : जानिए पुलिस के लिए अब आपकी सबसे सीक्रेट चीज लेना क्यों हो गया है आसान

कई शहरों में नहीं कर रहा काम

आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर भी पुष्टि करता है कि देश भर के यूजर्स पेटीएम के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु सहित अन्य शहरों सहित प्रमुख शहर शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top