All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

भारतीय रेलवे के पास है दुनिया का पहला चलता-फिरता अस्पताल, इस ट्रेन में मिलने वाली मेडिकल सुविधाएं जान रह जाएंगे दंग

Indian Railways : जरूरत पड़ने पर ट्रेन में किसी मरीज का ऑपरेशन तक भी हो सकता है. विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के अलावा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की भी सुविधा है. इस Train में मरीज के साथ तीमारदार के रहने की व्‍यवस्‍था भी की गई है.

Indian Railways : भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर नई-नई सुविधाएं लाता रहा है. इसमें ट्रेन में खाने-पीने से लेकर कई अन्‍य सुविधाएं शामिल हैं. क्‍या आपको पता है कि जरूरत पड़ने पर ट्रेन में किसी मरीज का ऑपरेशन तक भी हो सकता है. जी हां भारतीय रेलवे के पास दुनिया की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के अलावा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की भी सुविधा है. इस ट्रेन का नाम लाइफलाइन एक्‍सप्रेस (Lifeline Express) और (Jeevan Rekha Express) के नाम से भी जाना जाता है. 

ये भी पढ़ें– Income Tax: आईटीआर भरने वालों के लिए आ गया बड़ा अपडेट, अब ये फॉर्म भरना है काफी जरूरी, वरना…

चलता-फिरता अस्‍पताल 
बता दें कि भारतीय रेलवे में 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनें हैं. वहीं, अगर बात करें रेलवे स्‍टेशन की तो 7 हजार से ज्‍यादा स्‍टेशन हैं. इन ट्रेनों से प्रतिदिन करोड़ों लोग आते-जाते हैं. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिहाज से कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है. इन्‍हीं में से एक है लाइफलाइन एक्‍सप्रेस. 

यह है ट्रेन चलाने का मकसद 
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाओं की पहुंच कम है. ऐसे में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. यह दुनिया की पहली चलती-फिरती मेडिकल ट्रेन है. पिछले तीन दशकों से यह ट्रेन ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रही है.

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: 7000 रुपये में करें ऊटी की सैर! IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

क्‍या सुविधाएं मौजूद हैं 
7 डिब्बों वाले जीवन रेखा एक्‍सप्रेस ट्रेन में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम रहती है. साथ ही इसमें ऑपरेशन थिएटर भी रहता है. आंख, कान, पैर, कटे-फटे होंठ आदि का ऑपेरशन किया जा सकता है. साथ ही इसमें गर्दन और स्‍तन कैंसर का भी इलाज किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी सुविधाएं मरीजों के लिए फ्री है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi: भारत को Developed Country बनाएंगे पीएम मोदी, 2047 तक का है लक्ष्य

तीमारदारों के रुकने की भी व्‍यवस्‍था 
लाइफलाइन एक्सप्रेस में किसी भी प्रकार के कैंसर जांच की भी सुविधा है. ट्रेन जहां जहां जाती है. लोग अपना भरोसा जताते हुए इलाज कराते हैं. इस ट्रेन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सारी सुविधाएं मिल जाती हैं. इसमें 3 आपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. मरीजों के तीमारदारों के रुकने की भी व्यवस्था है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top