Career Tips, Business Tips, Start Up Idea, Career Guidance, Jobs: फिलहाल स्टार्ट अप का दौर चल रहा है. हर दूसरा शख्स अपने वेंचर की शुरुआत कर रहा है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट का गाइडेंस (Expert Guidance) आपके बहुत काम आ सकता है. कोरोना काल (Coronavirus) में कई लोगों की नौकरी चली गई. ऐसे में वे लोग भी अपनी खास स्किल्स (Career Skills) की मदद से अपने करियर को नई दिशा देकर स्टार्ट अप (Start-Up) की दुनिया में कदम रख चुके हैं. जानिए अपने छोटे वेंचर (Venture) को भी सफल बनाने के टिप्स (Success Tips).
नई दिल्ली (Career Tips, Start Up Idea, Jobs). अगर आपके पास कोई खास स्किल है तो आप उसका इस्तेमाल करके अपना बिजनेस (Business Tips) शुरू कर सकते हैं. आज-कल स्टार्ट अप की दुनिया में काफी मौके हैं. कई बड़े बिजनेस पर्सन छोटे स्टार्ट अप में इन्वेस्ट करके उनकी मदद करने के लिए आगे आने लगे हैं. अगर आपके पास भी कोई अच्छा आइडिया है तो आप उसे इन्वेस्टर्स (Investors) को पिच कर सकते हैं.
अपने करियर (Career) की दिशा बदलकर अचानक से बिजनेस वर्ल्ड में आ जाना आसान नहीं होता है. इसके लिए भी कुछ अनुभव की जरूरत होती है. साथ में अगर किसी एक्सपर्ट का गाइडेंस मिल जाए तो राह बहुत आसान हो जाती है. ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट (Digital Marketing) साहिल दहिया (Entrepreneur Sahil Dahiya) के ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं.
अपना वेंचर शुरू करने से पहले अनुभव की जरूरत होती है. साहिल ने अपनी शुरुआत फ्रीलांसिंग के साथ की थी. अपना वेंचर शुरू करने से पहले उन्होंने ऑनलाइन रेप्यूटेशन मैनेजमेंट समेत अन्य पदों पर भी काम किया था.
– आप जिस भी इंडस्ट्री में अपने वेंचर की शुरुआत करना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी रिसर्च कर लें. इससे बाद में कोई पछतावा नहीं होगा.
शुरुआत में अगर छोटे ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है तो उन्हें मना मत करें. धीरे-धीरे एक्सपीरियंस और वर्क प्रोफाइल के आधार पर आपका काम आगे बढ़ता जाएगा.
– अपने वेंचर का प्रमोशन करना सीखें. आज-कल डिजिटल मीडियम का जमाना है. सोशल मीडिया साइट्स आदि की मदद से अपने बिजनेस को प्रमोट करें (Business Promotion Tips).
– अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करें. अगर आप सफल हो गए हैं तो दूसरों को एंप्लॉयमेंट (Employment) देने की कोशिश करें.