All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Mahatma Gandhi विवादित बयान: CM बघेल ने कहा ‘Rahul Gandhi के ट्वीट से हिंदुत्ववादियों की टोली में अफरा-तफरी’

bhupesh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया था. इस धर्म संसद में देशभर के कई साधु संत शामिल हुए थे, जिसमें संत कालीचरण महाराज ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया था. इस धर्म संसद में देशभर के कई साधु संत शामिल हुए थे, जिसमें संत कालीचरण महाराज ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए संत कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाना और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज (FIR against Kalicharan Maharaj)करवाई. मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)  भी बीजेपी (BJP) पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं.

हिंदुत्ववादियों की टोली में अफरा-तफरी
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘चूहों के बिल में अगर पानी डालो तो एक साथ छटपटा कर बाहर भागते हैं. अफरा तफरी मच जाती है. राहुल गांधी जी ने देश के सामने ”हिन्दू” और ”हिंदुत्ववादी” का जबसे अंतर स्पष्ट किया है, हिंदुत्ववादियों की टोली में अफरा-तफरी मच गई है. इन पाखंडियों की वर्षों की चल रही नफरत की दुकान बंद हो रही है. इसके बाद एक और ट्वीट कर सीएम ने लिखा कि बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है. उनके आका भी दोनों सुन लें. भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा, न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी. 

कालीचरण संत के विवादित बयान 
बता दें कालीचरण संत के विवादित बयान पर शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. मामला तब विवादित हुआ जब कालीचरण महाराज ने रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार को आयोजित धर्म संसद के मंच से कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को हिंदुस्तान के बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था. इसी के साथ गांधी जी के खिलाफ और भी विवादित टिप्पणी की थी. कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को हाथ जोड़कर प्रमाण भी किया था और उन्हें धन्यवाद दिया. इसके बाद धर्म संसद में काफी हंगामा शुरू हो गया था. कई संत इस बयान से नाराज हो गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top