All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकार को यकीन- इन चीजों के भाव हो जाएंगे कंट्रोल

भारत में आम लोगों को महंगाई (Inflation In India) की मार से जल्द राहत मिलने वाली है. सरकार को यकीन है कि खासकर खाने-पीने वाली चीजों के दाम (Food Items Prices) जल्दी ही नियंत्रण में आने वाले हैं. सरकारी सूत्रों ने आज तक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे टीवी से बातचीत में यह भरोसा जाहिर किया है. सूत्रों का कहना है कि कई सारे फैक्टर्स ऐसे हैं, जो आने वाले समय में खाने-पीने की चीजों के दाम कम करने में मददगार साबित होने वाले हैं.

इतनी कम हो जाएगी महंगाई

ये भी पढ़ें: –NPS में करते हैं निवेश तो आपके लिए अच्छी खबर, गारंटीड पेंशन पर हो रहा है विचार

सरकारी सूत्रों की मानें तो मानसून (Monsoon) अनुकूल प्रतीत हो रहा है. इसके साथ ही क्रूड ऑयल (Crude Oil Prices) और खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में खाने के तेल (Edible Oil) सेक्टर के संगठनों के साथ एक बैठक की है. इंडोनेशिया (Indonesia) पॉम ऑयल के निर्यात (Palm Oil Export) से प्रतिबंध हटा रहा है. इसके साथ ही खाने के तेल की वैश्विक कीमतें नरम हो रही हैं. अभी खाने के तेलों के भाव में और कमी करने की गुंजाइश बाकी है.’ उन्होंने कहा कि जल्दी ही खुदरा महंगाई की दर 6 फीसदी से नीचे आ जाने की उम्मीद है.

क्रिप्टोकरेंसी पर जल्द बनेगा कानून

ये भी पढ़ें: – देशभर में 5000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करेगी स्विच मोबिलिटी, ‘चलो’ से मिलाया हाथ; लाइव बस ट्रैकिंग, डिजिटल टिकट की है सुविधा

सरकारी सूत्रों ने क्रिप्टो से जुड़ी कंपनियों पर सरकारी कार्रवाई पर भी बात की. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एजेंसियों पर ईडी (ED) की हालिया कार्रवाई के साथ ही इस सेक्टर को लेकर कानून बनाने का काम पहले से ही चल रहा है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित एक्शंस को लेकर सावधान रहना महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों के दौरान दो क्रिप्टो एक्सचेंज सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई की जद में आ चुके हैं. वजीरएक्स (WazirX) और बाइनेंस (Binance) विवाद ने भी क्रिप्टो सेक्टर को काफी नकारात्मकता दी है.

स्टील उत्पादों पर नहीं घटेगी एक्सपोर्ट ड्यूटी

ये भी पढ़ें:-How To Become Crorepati: करोड़पति बनना है तो नौकरी मिलते ही शुरू कर दें ये काम, निराश नहीं होंगे

सरकार ने मई महीने के दौरान कई स्टील उत्पादों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty On Steel Products) बढ़ा दी थी. सरकार का वह निर्णय बढ़ती महंगाई के बीच घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए था. इस बारे में सूत्रों ने कहा कि स्टील इंडस्ट्री के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी सरकार फिलहाल स्टील उत्पादों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी कम करने पर कोई विचार नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:-Parenting Tips: क्या आपका बच्चा भी इस्तेमाल कर रहा है ये Apps, मेंटल हेल्थ हो रही है प्रभावित

इसी महीने जीएसटी काउंसिल की बैठक

इस बीच मंत्रियों का एक समूह जल्दी ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है. यह रिपोर्ट ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स (Tax On Online Gaming) को लेकर है. ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बने इस समूह की रिपोर्ट पर जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगली बैठक में चर्चा हो सकती है. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक इसी महीने के आखिरी सप्ताह में मदुरई में होने वाली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top