All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

दिलों की घंटियां बजाने आ रहा Samsung का 10 हजार रुपये वाला Smartphone, डिजाइन भी चकाचक

Smartphone Under 10k: Samsung का 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करन वाला है. दावा किया जा रहा है कि दोनों फोन भारत में इसी हफ्ते पेश हो सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत…

Samsung बहुत जल्द A-Series के 10 हजार रुपये वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Galaxy A04 और A04e होगा. दोनों ही फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है. इसलिए फोन के पूरे फीचर्स हमारे सामने हैं. दोनों फोन में धांसू बैटरी, शानदार कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिलता है. IANS की खबर के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि दोनों फोन भारत में इसी हफ्ते पेश हो सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत…

Galaxy A04 और A04e 8 जीबी रैम तक सपोर्ट करने वाले रैम प्लस फीचर के साथ आएंगे. यह सुविधा मूल रूप से यूजर्स को उनके उपयोग के अनुसार अपने फोन में वर्चुअल रैम स्टोरेज जोड़ने की अनुमति देती है. लॉन्च डेट को लेकर सैमसंग ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. हो सकता है कि फोन गुपचुप तरीके से फोन को लॉन्च कर दे. 

Samsung Galaxy A04 and A04e Specifications

दोनों फोन में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले होगा. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा. आगे की तरफ दोनों फोन में 5MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. लेकिन दोनों फोन के रियर सेंसर्स अलग-अलग होंगे.

Samsung Galaxy A04 and A04e Camera

दोनों फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. Galaxy A04 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा तो वहीं A04e में 13MP का मेन कैमरा होगा. इसके अलावा दोनों फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फोन Android 12 OS पर चलेंगे.

Samsung Galaxy A04 and A04e Battery

दोनों फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जिससे फोन फुल चार्ज में एक दिन तक चल सकेगा. इसके अलावा फोन में डुअल-सिम, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top