All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दोहरा फायदा: टैक्‍स बचा, मिला 22 फीसदी तक रिटर्न, इन 5 ELSS में पैसा लगाने वालों की हुई मौज

TAX RETURN

Best Tax Saving Mutual Funds- ईएलएसएस में लगाए पैसे पर सालाना डेढ़ लाख रुपये तक टैक्‍स छूट मिलती है. म्‍यूचुअल फंड का रिटर्न भी बैंक एफडी से ज्‍यादा ही होता है. हालांकि, इसमें जोखिम ज्‍यादा होता है.

Best Tax Saving Mutual Fund: टैक्‍स सेविंग ईएलएसएस फंड्स (ELSS) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ ईएलएसएस स्‍कीम्‍स ने पिछले पांच सालों में शानदार अनुएलाइज्‍ड रिटर्न सिप और एकमुश्‍त निवेश पर दिया है. ईएलएलएस फंड्स में 1.5 लाख रुपये के निवेश पर इनकम टैक्‍स की धार 80सी के तहत टैक्‍स में छूट मिलती है. साथ ही म्‍यूचुअल फंड का रिटर्न भी बैंक एफडी जैसे परंपरागत निवेश साधनों से अच्‍छा रहता है. यही कारण है कि अब टैक्‍स सेविंग और बेहतरीन रिटर्न चाहने वाले ऐसे लोग इनमें निवेश कर रहे हैं, जो थोड़ा रिस्‍क उठाने से परहेज नहीं करते.

ये भी पढ़ें–  PAN और Aadhaar की अलग-अलग डिटेल तो न लें टेंशन, इस प्रॉसेस से चुटकियों में हो जाएगा काम

ईएलएसएस स्‍कीम्‍स में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को यह बात अच्‍छे से समझ लेनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि हर बार इनमें पैसा लगाने से मुनाफा ही हो. म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए इनमें लगाया पैसा डूब भी सकता है. आज हम आपको ऐसे पांच ईएलएसएस के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने पिछले पांच सालों में 24 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दिया है.

क्वांट टैक्स स्‍कीम
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्‍ध 23 जून, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार क्वांट टैक्स प्लान के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 24.17 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 22.24 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस तरह यह रिटर्न देने के मामले में अव्‍वल स्‍कीम है.

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड ने भी पिछले पांच सालों में निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 16.59 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 15.30 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

ये भी पढ़ें– ITR फाइल करना है और नहीं मिल रहा PAN कार्ड, ऐसे डाउनलोड करें e-PAN, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड
मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पैसा भी पिछले पांच साल में खूब बढ़ा है. इस स्‍कीम के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 16.78 फीसदी तो रेगुलर प्लान ने 15.17 फीसदी रिटर्न दिया है.

कोटक टैक्स सेवर फंड
कोटक टैक्स सेवर फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को भी अच्‍छा मुनाफा पिछले पांच वर्षों में हुआ है. कोटक टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान में जिन निवेशकों ने पैसा डाला उन्‍हें 16.04 फीसदी और रेगुलर प्लान में पैसा लगाने वालों को 14.58 फीसदी रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: तेज उछाल के बाद महाराष्ट्र में उतनी ही तेजी से गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, पंजाब में हुआ महंगा

बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड
बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 15.47 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 14.18 फीसदी रिटर्न दिया है. यह रिटर्न भी एफडी से मिलने वाले रिटर्न से लगभग दोगुना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top