All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

राहुल गांधी धान की रोपाई कर रहे किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री, कह दी ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोनीपत में खेत में काम कर रहे किसानों से मिलने अचानक पहुंच गए. इस पर बीजेपी ने निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की और खेतों में धान की रोपाई करने में उनके साथ शामिल हुए.  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि राहुल गांधी शिमला जा रहे थे, तभी उन्होंने अचानक सोनीपत में किसानों से मिलने का फैसला किया. उन्होंने अपना वाहन रोका, खेतों में गए, ट्रैक्टर चलाया और धान की फसल रोपने में भी हाथ आजमाया. प्रतापगढ़ी ने कहा, “अपनी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद भी राहुल गांधी जनता से जुड़े हुए हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक, उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं और उनकी कमाई के बारे में भी पूछा.

ये भी पढ़ें– Flipkart से सिर्फ 30 सेकेंड में ले सकते हैं पर्सनल लोन, 5 लाख तक की मिलेगी सुविधा

वहीं, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोनीपत में राहुल गांधी के खेत में जाने को लेकर निशाना साधा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट कर कहा कि अच्छा मौसम देखकर किसान के साथ फोटो शूट कराने की बजाय कांग्रेस के राजकुमार भरी दोपहरी के 45°C में किसान के साथ एक घंटा काम करते तो असली मेहनत समझ पाते.45°C गर्मी में मेहनत के बाद इनको शिमला जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती बल्कि एक पेड़ के नीचे ही शिमला की अनुभूति हो जाती.

ये भी पढ़ें– McDonald’s पर पड़ी महंगे टमाटर की मार, कंपनी ने मेन्यू लिस्ट से इसे हटाया, बताया टम्परेरी इश्यू

इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने जनता के बीच अचानक पहुंचकर लोगों को चौंका दिया था. मार्च में, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया था. बाद में, वह मुखर्जी नगर इलाके में गए और यूपीएससी उम्मीदवारों से बातचीत की. इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी मेंस हॉस्टल और फिर हरियाणा के मुरथल भी गए थे और वहां से उन्होंने अंबाला तक ट्रक में यात्रा की.

हाल ही में उन्होंने दिल्ली के करोल बाग इलाके में नाइकी मार्केट का भी दौरा किया था और बाइक मैकेनिकों से बातचीत की थी.
अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान,राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक ट्रक की सवारी की थी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स से बातचीत की थी और उनके साथ स्कूटर की सवारी की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top