All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IndusInd Bank ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, अब एक साल की एफडी पर निवेशकों को मिल रहा इतना फायदा

IndusInd Bank की ओर से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 5 अगस्त से लागू हो गई है। बैंक द्वारा एक साल से लेकर दो साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

ये भी पढ़ें– Indian Railway: ट्रेन टिकट बुक करते समय सभी सीटें बुक हो जाने के बाद भी वेटिंग का ऑप्शन क्यों आता है? जानें-यहां

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये कम की एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। नई ब्याज दरें 5 अगस्त, 2023 से लागू हो गई है। बैंक ने एक साल 7 महीने से लेकर दो साल तक की एफडी पर ब्याज दर को 25 आधार अंक कम कर दिया है।

बैंक की ओर से ये कटौती ऐसे समय पर की गई है, जब ब्याज दरों की समीक्षा के लिए होने वाली आरबीआई की बैठक अगले हफ्ते शेड्यूल्ड है।

इंडसइंड बैंक की एफडी पर ताजा ब्याज दर

बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत, 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.75 प्रतिशत, 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी पर 4.25 प्रतिशत, 61 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर 4.60 प्रतिशत, 91 दिनों से लेकर 120 दिनों की एफडी पर 4.75 प्रतिशत, 121 दिनों से लेकर 180 दिनों की एफडी पर 5.00 प्रतिशत, 181 दिनों से लेकर 210 दिनों की एफडी पर 5.85 प्रतिशत, 211 दिनों से लेकर 269 दिनों की एफडी पर 6.10 प्रतिशत, 270 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर 6.35 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– स्थिर रहेंगी गेहूं की कीमतें, नियंत्रण के लिए सरकार कर रही आयात शुल्क हटाने पर विचार, स्टॉक लिमिट भी बढ़ सकती

बैंक द्वारा एक साल से लेकर दो साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत, दो साल एक दिन से लेकर 61 महीने से कमी की एफडी पर 7.25 प्रतिशत और 61 महीने एवं उससे अधिक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– कंपनियां और ट्रेडर्स कर सकते हैं लैपटॉप का आयात, बैन को लेकर सरकार ने दी सफाई

वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज

बैंक की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज सभी अवधि की एफडी पर दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top