All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज IRCTC, Paytm, Adani Green, HUL सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 15 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IRCTC, Paytm, Adani Green, MM, NMDC, HUL, Glenmark Pharma, Aditya Birla Fashion & Retail, PTC India, Muthoot Finance, Container Corporation, Gland Pharma, BHEL, NATCO Pharma, Utkarsh SFBank, Gujarat State Petronet जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंबाजार का बिगड़ा मूड, 3 में से 2 आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, अब डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का मौका

IRCTC

संजय कुमार जैन ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्‍टर (सीएमडी) का पद तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने कहा कि जैन इससे पहले उत्तरी रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) थे. आईआरसीटीसी ने कहा कि संजय कुमार जैन की सीएमडी पद पर नियुक्ति को भारत सरकार (रेल मंत्रालय) ने तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से उनकी रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा. 

Paytm

पेटीएम ब्रांड और उसकी बैंकिंग इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली One 97 Communications को संबंधित इकाइयों के ग्राहकों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों से नोटिस मिले हैं. पेटीएम ने कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जानकारी, दस्तावेज उपलब्ध करा रही है. पेटीएम ने एक सूचना में कहा कि उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पैसा बाहर भेजने का काम नहीं करती है. 

ये भी पढ़ेंRashi Peripherals IPO Listing Today: दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, 7.7% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Adani Green

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले 5 साल में चालू होने की उम्मीद है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा. 

M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सभी सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का मुनाफा 1984 करोड़ रुपये रहा था. एमएंडएम की आय 15 फीसदी बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30,621 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ेंJana SFB vs Capital SFB: वैलेंटाइंस डे पर दोनों बैंकिंग स्‍टॉक ने तोड़ा दिल, निवेशकों को घाटा

NMDC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62 फीसदी उछलकर 1,469.73 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 903.89 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 5,746.47 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,924.75 करोड़ रुपये थी. 

HUL

एफएमसीजी प्रमुख HUL पाम तेल उत्पादन पर सहयोग के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बातचीत कर रही है. एचयूएल ने आंध्र प्रदेश में कम से कम 30,000 हेक्टेयर तेल पाम बागान बनाने के लिए 15,000 से अधिक किसानों के साथ साझेदारी करने की मांग की. प्रस्तावित योजना से परियोजना विकास अवधि के दौरान 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा. प्रस्तावित पाम ऑयल मिल से राज्य में 1000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top