All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर जरूरी चैट को ढूंढना हुआ आसान, स्क्रीन पर तीन चैट को पिन कर सकते हैं यूजर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. इसका इस्तेमाल करके लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से यूजर चैट स्क्रीन पर तीन चैट को पिन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–Axis Bank के क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के साथ कैसे हुआ फ्रॉड? सेफ्टी के ल‍िए बैंक ने उठाया ये कदम

पहले यूजर सिर्फ एक चैट को पिन कर सकते थे लेकिन अब व्हाट्सएप ने इसको बढ़ाकर तीन कर दिया है. इससे आप किसी भी जरूरी जानकारी को चैट के टॉप पर आसानी से देख सकते हैं. यूजर किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट में तीन को पिन कर सकते हैं. इसमें सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो, वीडियो, पोल वगैरह भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें–PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा

WhatsApp का नया फीचर 

व्हाट्सऐप के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल पर इस नए फीचर का ऐलान किया. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करके ये भी दिखाया कि ये नया फीचर कैसा दिखेगा. उन्होंने लिखा, “अब आप व्हाट्सऐप चैट में 3 चैट को पिन कर सकते हैं.”

ये भी पढ़ें–इस वीकेंड खुला रहेगा LIC का दफ्तर, टैक्सपेयर्स को मिलेगी सुविधा

किन चीजों को कर सकते हैं पिन 

इस फीचर की मदद से यूजर कोई भी जरूरी चीज, जैसे किसी का पता, फोटो, वीडियो वगैरह को चैट के टॉप पर पिन कर सकते हैं. अब किसी खास मैसेज को ढूंढने के लिए आपको पूरा चैट ऊपर से नीचे स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा. ये फीचर व्हाट्सऐप पर पहले भी था लेकिन उसमें सिर्फ एक टेक्स्ट को ही पिन किया जा सकता था. लेकिन अब यूजर तीन चैट को पिन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– PM मोदी और बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल क्रांति पर चर्चा, AI से लेकर UPI तक पर हुई बात | देखें VIDEOS

WhatsApp में चैट कौ कैसे पिन करें

व्हाट्सऐप पर किसी भी चैट को पिन करने के लिए उस पर थोड़ी देर तक दबाएं. इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आप चैट को पिन करने के लिए “पिन” आइकन को चुनें. इस आइकन पर क्लिक करते ही आपकी चैट पिन हो जाएगी और स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देने लगेगी. आप चैट स्क्रीन पर तीन चैट को पिन कर सकते हैं. अगर आप तीन से ज्यादा चैट पिन करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगी. आपको पहले से पिन की हुई किसी चैट को अनपिन करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top