All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UPSC IAS Mains 2021 DAF : यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट

UPSC

UPSC IAS Mains 2021 DAF : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यानी डीएएफ-1 भरने की कल लास्ट डेट है. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में पास हुए उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए फॉर्म भरना है. नोटिस के अनुसार यूपीएससी मेन एग्जाम का डीएएफ फॉर्म भरने की शुरुुआत 23 नवंबर 2021 हुई थी. डीएएफ फॉर्म न भरने वाले उम्मीदवार जनवरी में होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

नई दिल्ली. UPSC IAS Mains 2021 DAF : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म यानी डीएएफ भरने के लिए कल 1 दिसंबर को लास्ट डेट है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर भरना है. नोटिस के अनुसार यूपीएससी मेन एग्जाम का डीएएफ फॉर्म भरने की शुरुआत 23 नवंबर को हुई थी. डीएएफ फॉर्म न भरने वाले उम्मीदवार जनवरी में होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र में संशोधन करने का अवसर देने के लिए एक नोटिस जारी किया था. यूपीएससी ने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-1 में उम्मीदवारों को यह सुविधा दी है. अभ्यर्थी डीएफ में अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं. उनके द्वारा किए गए चयन को अंतिम माना जाएगा और बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

कब होगा यूपीएससी सिविल सेवा मेन एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो यह 200 रुपये है. इसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा. हालांकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह की 7, 8, 9, 15 और 16 तारीख को होगा. दिसंबर माह में मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top