All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

राशनकार्ड धारकों को फ्री में 3 गैस सिलेंडर देगी सरकार, क्या है पात्रता? कैसे मिलेगा लाभ? जानिए

उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें Stock Market Update: मंदी के आहट से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, इन शेयर्स में दिख रहा है दम

नई दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इस कदम का मकसद रसोई के बजट में राहत देना है, जोकि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण अस्तव्यस्त हो गया है. पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड सरकार ने इस साल मई में फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्डधारकों (Antyodaya card-holders) को 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा था कि इस फैसले से कुल 1,84,142 अंत्योदय कार्डधारक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने पिछले वर्षों की तरह गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देना जारी रखने का भी निर्णय लिया है.

हर साल 3 LPG सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता

– लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है.

– साथ ही पात्र लाभार्थी अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए.

– अंत्योदय राशन कार्ड को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा.

कैसे पाएं मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

ये भी पढ़ें– Income Tax Saving: अगर आपकी इनकम है 10 लाख रुपये सालाना, तो नहीं देना होगा 1 रुपया टैक्स; जानें- क्या है तरीका?

अगर आप उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अंत्योदय कार्ड (Antyodaya card link) को अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा. यह काम इस महीने तक यानी जुलाई में ही पूरा करना होगा. अगर आप दोनों को लिंक नहीं कराते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने योजना से जुड़े सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए हैं. राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता सूची की जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top