All for Joomla All for Webmasters
टेक

Redmi के इन हैंडसेट्स के लिए रोलआउट हुआ MIUI 14 सॉफ्टवेयर, चेक करें लिस्ट में अपना फोन

शाओमी के Redmi हैंडसेट्स के लिए MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है. नया सॉफ्टवेयर अपडेट किन हैंडसेट्स के लिए रोलआउट किया गया है, यहां चेक करें.

ये भी पढ़ें15.6 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप, स्टूडेंट्स के लिए पर्फेक्ट

Xiaomi ने पिछले महीने Redmi Note 10 5G और Redmi Note 11 SE के लिए Android 13-आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया था. अब, ब्रांड ने दो Redmi Note 12 सीरीज के लिए MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है, यानी Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G. इन डिवाइसेज के लिए MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की बात को कंफर्म करने के लिए कंपनी ने कल ट्विटर पर ट्वीट किया था. बता दें कि Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G को नया MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर मिल रहा है, लेकिन इसके साथ उसे Android 13 OS वर्जन नहीं मिल रहा है.

सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ जो नये फीचर दोनों हैंडसेट को मिलेंगे, उसमें फोन की होम स्क्रीन पर सुपर आइकन, नए विजेट हैं, जो बेहतर प्रदर्शन देगा. बैटरी लाइफ सुधरेगी. ये भी जान लीजिए कि MIUI 14 का रोलआउट सबसे पहले उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने पहले Mi पायलट प्रोग्राम में दाखिला लिया था, जबकि बाद में अन्य यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डाटा हर रोज पूरे 84 दिनों तक, Jio के इस प्लान के आगे बाकी प्लान्स हैं फीके

Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इन फोन में 395 पीपीआई पिक्सेल घनत्व और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा है. ये दोनों डिवाइस Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस हैं जिसे Mali-G68 MC4 GPU के साथ पेयर किया गया है. ये डिवाइस 12GB रैम तक पैक करते हैं और 256GB इंटरनल स्टोरेज पैक करते हैं. सॉफ्टवेयर की ओर से, ये डिवाइस Android 12 OS पर चलते हैं.

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

Redmi Note 12 Pro 5G में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. कैमरा मॉड्यूल में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस होता है. दूसरी ओर, Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 200MP का मुख्य कैमरा, 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का सेंसर है. दोनों फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है जिसमें f / 2.5 अपर्चर है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

ये डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं. Redmi Note 12 Pro 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. सुरक्षा के लिहाज से इन स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top