All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

मुश्किल समय में न तुड़वानी पड़ेगी FD और न देनी होगी पेनल्‍टी, एटीएम से निकलेगा जरूरतभर का पैसा..जाने SBI का ये खास प्‍लान 

SBI में FD का एक ऐसा प्‍लान मौजूद है, जिसमें से आप कभी भी अपनी जरूरतभर का पैसा ATM से निकाल सकते हैं. पैसे निकालने पर आपको किसी तरह की पेनल्‍टी नहीं देनी पड़ती. साथ ही आपकी शेष रकम पर ब्‍याज भी मिलता रहता है.

ये भी पढ़ें– IPO: IREDA के आईपीओ के लिए सितंबर तक ड्राफ्ट पेपर जमा कराएगी सरकार, जानिए पूरी डीटेल

SBI MODS: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में एक निश्चित समय के बाद रिटर्न की गारंटी होती है, यही वजह है कि निवेश के तमाम विकल्‍प मौजूद होने के बावजूद काफी लोग आज भी एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन FD को अगर आप मैच्‍योरिटी से पहले तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्‍टी देनी पड़ती है. लेकिन SBI में एफडी (SBI FD Plan) का एक ऐसा प्‍लान मौजूद है, जिसमें से आप कभी भी अपनी जरूरतभर का पैसा एटीएम (ATM) से निकाल सकते हैं. पैसे निकालने पर आपको किसी तरह की पेनल्‍टी नहीं देनी पड़ती. साथ ही आपकी शेष रकम पर ब्‍याज भी मिलता रहता है. हम बात कर रहे हैं SBI की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme – SBI MODS) के बारे में. आइए आपको बताते हैं स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के इस प्‍लान की खासियत.

ये भी पढ़ेंChatGPT जब नौकरियां खाएगा, तब की कहानी तब देखेंगे, फिलहाल तो उठाएं इसका फायदा और करें कमाई

SBI MODS है क्‍या?

SBI की मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्‍कीम (MODS) पर भी डिपॉजिटर को उतना ही ब्‍याज मिलता है जितना कि अन्‍य एफडी पर. कोई भी व्‍यक्ति एसबीआई में 10,000 रुपए निवेश के साथ एफडी अकाउंट खोल सकता है. इसमें 1,000 रुपए के मल्‍टीपल्स में पैसे जमा किए जा सकते हैं और 1,000 रुपए के मल्‍टीपल्स में ही निकाले भी जा सकते हैं. इस एफडी स्‍कीम को डिपॉजिटर के सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक्‍ड रखा जाता है. ऐसे में डिपॉजिटर्स को एफडी में से जरूरतभर की रकम कभी भी एटीएम के जरिए निकालने की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें– सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!

ये है फायदा

SBI MODS का फायदा ये है कि अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपको एफडी तुड़वाने और जुर्माना भरने की टेंशन नहीं रहती. सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक्‍ड होने के कारण आप एफडी की रकम को कभी भी आसानी से एटीएम के जरिए भी निकाल सकते हैं. ये जरूरी नहीं कि एफडी की पूरी रकम ही निकालें, आप अपनी जरूरतभर की रकम निकाल सकते हैं और शेष रकम जमा रहने दे सकते हैं. शेष रकम पर आपको ब्‍याज मिलता रहेगा. ऐसा भी नहीं कि रकम निकालने की सुविधा एक बार के लिए है, आप 1000 रुपए के गुणांक में कई बार पैसे निकाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंबाजार में मुनाफे का सपना होगा पूरा; एक्सपर्ट ने 3 Midcap Stocks पर दी खरीदारी की राय, कहा – मिलेगा तगड़ा रिटर्न

लोन की भी सुविधा

सामान्‍य एफडी की तरह ही SBI MODS अकाउंट पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप इस अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं. ध्‍यान रखें कि MOD अकाउंट से लिंक्‍ड सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है. अगर आप भी एसबीआई की इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं या किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर खुलवाया जा सकता है. SBI MOD अकाउंट कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 5 साल तक के लिए खुलवाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले ब्‍याज पर आपको टैक्‍स देना पड़ता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top