All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Politics: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Jitan Ram Manjhi के बेटे संतोष सुमन मांझी ने नीतीश मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ें Weather News: प्रचंड गर्मी से झुलस रहा बिहार, राजधानी पटना में 18 जून तक सभी स्कूल बंद

Santosh Suman Manjhi Resigns: बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने नीतीश मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद संभाल रहे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में संतोष मांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने पिता पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का जेडीयू  में विलय करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हमें जेडीयू में विलय के लिए मजबूर किया जा रहा था.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ में हम के लिए कम से कम पांच सीटों की मांग की थी. जीतनराम मंझी की इस मांग को बीजेपी ने सही ठहराया था. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी की मांग सही है और महागठबंधन को उनकी मांग को मान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट

उन्होंने कहा कि मांझी की मांग वाजिब है. उल्लेखनीय है कि मांझी अप्रैल में दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.  बता दें कि हम बिहार में एक क्षेत्रीय पार्टी है जिसकी स्थापना 2015 में जीतनराम मांझी ने की थी और बिहार विधानसभा में इसकी कुल 4 सीटें हैं.

संतोष मांझी के बारे में जानिए

संतोष कुमार मांझी के सियासी सफर की बात करें तो उन्हें सियासत विरासत में मिली है. उनके पिता जीतनराम मांझी करीब 4 दशक से सियासत में सक्रिय है. जीतनराम मांझी बिहार विधानसभा, विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मांझी प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें 30 साल में साइकिल से 3 लाख किमी, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाले मैराथन साइकिल मैन की कहानी

इसके अलावा 20 मई 2014 से 20 फरवरी 2015 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. संतोष कुमार मांझी 2018 में पहली बार एमएलसी बनाए गए थे. वह मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुके हैं. 10 फरवरी 1975 को बिहार के गया में जन्मे संतोष कुमार मांझी जीतन राम मांझी के बड़े बेटे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top