All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD पर ये बैंक दे रहा 9.10 फीसदी का जोरदार ब्याज, इतने दिनों के लिए करना होगा निवेश

सीनियर सिटीजन अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD में निवेश कर 9 फीसदी से अधिक का ब्याज हासिल कर सकते हैं. बैंक FD पर अब वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ेंSBI की ये पॉपुलर स्कीम 15 अगस्त को हो जाएगी बंद, FD पर गजब है ब्याज!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. लेकिन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने सीनियर सिटीजन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर में इजाफा किया है. सीनियर सिटीजन अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD में निवेश कर 9 फीसदी से अधिक का ब्याज हासिल कर सकते हैं. बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी और आम जनता को 4 प्रतिशत से 8.60 फीसदी की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ऑफर कर रहा है.

7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD

बैंक की बेवसाइट के अनुसार, ये ब्याज दर दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर मिलेगा. बैंक और NBFC वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अब 2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 9.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, सामान्य ग्राहकों को इस अवधि की डिपॉजिट पर 8.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 15 महीने से 2 साल से अधिक की अवधि पर बैंक बुजुर्गों को 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: रांची सर्राफ़ा बाजार में सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानें आज के रेट

एक साल तक की FD के लिए ब्याज दर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 14 दिन की FD पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 15 से 45 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 4.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. 46 से 90 दिनों की FD पर 5.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 91 से 6 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की डिपॉजिट पर बैंक 6.00 फीसदी का ब्याज देना का वादा कर रहा है. 9 माह से अधिक और 1 वर्ष से कम की FD पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

एक साल से अधिक की FD के लिए ब्याज दर

एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 1 साल से 15 माह तक की FD पर बैंक 8.75 फीसदी का इंटरेस्ट देगा. 15 महीने से 2 साल की अवधि की डिपॉजिट पर बैंक 9.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक की FD पर बैंक 9.10 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम की FD पर बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

ये भी पढ़ें– UP Weather Update: 15 अगस्त को यूपी के मौसम का हाल रहेगा ऐसा, इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी

5 वर्ष की FD पर 8.75 फीसदी और 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की अवधि की FD पर बैंक 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 564 से अधिक बैंकिंग आउटलेट और 5085 वर्क फोर्स और 1.64 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ते स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है. SSFB बैंक FD और सेविंग बैंक डिपॉजिट पर सबसे अधिक रिटर्न प्रदान करने का दावा करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top