All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! IRCTC की सलाह मानें, यहां से करें खाने का ऑर्डर, जानें- बुक करने का तरीका?

ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रीगण अक्सर खाने का ऑर्डर अनअथराइज्ड वेंडर्स से कर देते हैं. खाने की डिलीवरी तो हो जाती है. लेकिन ऐसे वेंडर्स के खाने की क्वॉलिटी खराब हो सकती है. जिससे आपकी तबियत खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax: TDS में हो गई गड़बड़ी तो करा लें फिक्स, टैक्सपेयर्स के लिए आ चुका है ये नया फॉर्म

Railway Passengers Please Pay Attention: यात्रियों से ट्रेनों में बुकिंग या यात्रा के दौरान अनधिकृत तौर पर भोजन विक्रेताओं से बचने के लिए कहा है. इसका मकसद यात्रियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता वाला भोजन उपलब्ध कराना है. IRCTC ने अनअथराइज्ड तरीके से ट्रेन में भोजन का वितरण करने वाले विक्रेताओं की वेबसाइटों की सूची भी जारी की है.

बता दें, ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रीगण अक्सर अनअथराइज्ड तरीकों और वेंडर्स से खाने का ऑर्डर कर देते हैं. वह खाना तो देकर चला जाता है, लेकिन उसकी कोई गारंटी नहीं होती है. खाने की क्वॉलिटी अक्सर खराब होती है, जिससे यात्रियों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनकी तबियत खराब हो जाती है.

IRCTC ने रेल यात्रियों को सलाह दी है कि इन वेबसाइटों से भोजन का ऑर्डर न करें:

Railrestro

Railmitra

Travelkhana

Railmeal

www.foodontrack.in

www.ecatering.app

Dibrail

Khanaonline

Trainscafe

https://trainmenu.com

ये भी पढ़ें– RBI ने दे दी बड़ी राहत, अब 2024 से लागू होंगे नए नियम, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?

ट्रेन में खाना डिलीवरी के लिए कहां से ऑर्डर करें

IRCTC ने यात्रियों को सहज अनुभव के लिए केवल IRCTC के ई-कैटरिंग के आधिकारिक पोर्टल www.ecatering.irctc.co.in या फूड ऑन ट्रैक ऐप पर ऑर्डर करने की सलाह दी है. कोई 1323 पर कॉल या +91-8750001323 पर व्हाट्सएप भी कर सकता है.

रेस्तरां का खाना आपकी सीट तक कैसे पहुंचाया जाए?

रेस्तरां का खाना आपकी सीट तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को कुछ आसान स्टेप्स उठाने होंगे:

IRCTC ई-कैटरिंग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं.

तलाशने के लिए ट्रेन या स्टेशन खोजें.

ऑर्डर करने के लिए पीएनआर नंबर दर्ज करें.

अपना भोजन चुनें और अपना ऑर्डर शेड्यूल करें.

ऑनलाइन भुगतान करें या कैश ऑन डिलीवरी.

खाना आपकी सीट पर पहुंचा दिया जाएगा.

वे स्टेशन जहां IRCTC ई-कैटरिंग सेवाएं उपलब्ध हैं

IRCTC ई-कैटरिंग सेवा देश भर के 300 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है. कुछ प्रमुख स्टेशन हैं – नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, मथुरा, सीएसएमटी, नागपुर, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, बैंगलोर सिटी जंक्शन, इटारसी जंक्शन, चेन्नई सेंट्रल, कानपुर, वाराणसी और कई अन्य.

क्या है IRCTC का ई-कैटरिंग सिस्टम?

IRCTC ने यात्रियों के लिए वर्ष 2014 में ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू की थीं ताकि वे प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ-साथ लोकप्रिय रीजनल और लोकल व्यंजनों से अपनी पसंद का भोजन ऑर्डर कर सकें.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हरियाणा में आज भी बढ़े पेट्रोल के दाम, राजस्थान में हुआ सस्ता, ताजा रेट जारी

यह ट्रेनों में यात्रा करते समय फोन पर या ऑनलाइन किया जा सकता है और इसे संबंधित रेलवे स्टेशन पर अपनी सीटों पर पहुंचाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top