All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Bijli Bill Mafi Yojana 2024: यूपी में इन किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

power

UP Bijli Bill Mafi Yojana बिजली निगम ने मुफ्त बिजली सशर्त दी है। प्रति किलोवाट 140 यूनिट के उपभोग पर एक भी रुपये नहीं देने होंगे। यानी उपभोक्ता का कनेक्शन यदि एक किलोवाट क्षमता का है तो वह हर महीने 140 यूनिट तक बिजली का मुफ्त उपभोग कर सकता है। इससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं जो बकायेदार किसान हैं उन्‍हें पहले कर्ज लौटाना होगा।

ये भी पढ़ें– DDA Flats: बड़ा नाम सुना था डीडीए के लक्जरी फ्लैट का, जब खरीद कर देखने गए तो माथा पकड़ लिए!

जागरण संवाददाता, गोरखपुर।  Bijli Bill Mafi Yojana 2024 निजी नलकूप वाले किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलनी शुरू हो गई है। शासन ने पिछले महीने ही इसके लिए आदेश जारी किया था। हालांकि नलकूप पर लगे मीटर की रीडिंग होती रहेगी।

मुफ्त बिजली योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके ऊपर पहले का कोई भी बकाया न हो। यदि किसान पर पहले का बकाया है उन्हें इसका लाभ रुपये जमा करने के बाद ही मिलेगा। बकाया जमा करने के लिए बिजली निगम ने दिसंबर तक का समय दिया है।

मार्च महीने में शासन ने निजी नलकूपों के उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सौगात दी थी। एक अप्रैल 2023 से किसानों का बिल भी माफ कर दिया गया था। किसानों से कहा गया था कि एक अप्रैल 2023 से पहले का बिल किसानों को जमा करना होगा। इसके लिए किश्तों में भुगतान की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें–  Sugar Export: सरकार ने इस सीजन में शुगर एक्सपोर्ट की अनुमति देने से किया इनकार

140 यूनिट प्रति किलोवाट तक मिलेगी छूट

बिजली निगम ने मुफ्त बिजली सशर्त दी है। प्रति किलोवाट 140 यूनिट के उपभोग पर एक भी रुपये नहीं देने होंगे। यानी उपभोक्ता का कनेक्शन यदि एक किलोवाट क्षमता का है तो वह हर महीने 140 यूनिट तक बिजली का मुफ्त उपभोग कर सकता है। निगम ने 7.46 किलोवाट यानी 10 हार्सपावर क्षमता के नलकूपों पर प्रति माह अधिकतम 1045 यूनिट तक ही बिजली मुफ्त देने की व्यवस्था बनायी है। इससे ज्यादा रीडिंग दर्ज हुई तो अतिरिक्त रीडिंग के रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें– RBI ने इन 2 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाई रेस्ट्रिक्शन, महज इतने रुपये निकाल पाएंगे खाताधारक

फैक्ट फाइलजोन एक में उपभोक्ताओं की संख्या – 4448

जोन दो में उपभोक्ताओं की संख्या – 3161

मुख्य अभियंता आशु कालिया ने कहा कि अप्रैल महीने से निजी नलकूप वाले किसानों को मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हो चुकी है। जिन किसानों का पहले का बकाया है उन्हें लाभ तभी मिलेगा जब वह पंजीकरण कराकर निर्धारित किश्तों में बिल का भुगतान कर देंगे। सिंचाई के अलावा कनेक्शन का उपयोग किसी भी रूप में होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top