नई दिल्ली, एएनआइ। पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की 400 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 85 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 630 आतंकियों को ढेर किया गया। यह आंकड़ा मई 2018 से जून 2021 तक का है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हिंसा से प्रभावित हुआ है जो सीमा पार से प्रायोजित और समर्थित है। उन्होंने एक लिखित जवाब में कहा, ‘मई 2018 से जून 2021 तक 400 मुठभेड़ों में 85 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 630 आतंकवादी मारे गए।’
Source :