All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार का नया कीर्तिमान, Nifty 19000 के पार और Senex 64000 पर पहुंचा; जानिए कैसे 3 साल में ढाई गुना उछला इंडेक्‍स

शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 19000 का आंकड़ा पार किया है. कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार को लेकर लोगों का नजरिया और रीटेल निवेशकों के विश्वास में अभूतपूर्व बदलाव आया है. ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बावजूद दुनियाभर के निवेशकों का मनोबल कमजोर नहीं हुआ है. इंडियन स्टॉक मार्केट के आउटलुक को लेकर सभी बुलिश हैं. आज इंट्राडे में सेंसेक्स ने 64050 का नया हाई छुआ, जबकि निफ्टी 19011 तक पहुंचा.

ये भी पढ़ेंAadhaar से जुड़ी हर जानकारी पाना हो जाएगा आसान, UIDAI का ये टोल फ्री नंबर आपके आएगा काम

21 महीने का लगा वक्त

निफ्टी को 18000 से 19000 तक पहुंचने में करीब 21 महीने यानी 625 दिन लगे. कोरोना महामारी में क्रैश करने के बाद निफ्टी को 7500 से 18000 तक का सफर पूरा करने में 19 महीने यानी 566 दिन लगे थे. निफ्टी ने पहली बार  11 अक्टूबर 2021 को 18000 का स्तर छुआ था.

7511 तक फिसल गया था Nifty

ये भी पढ़ें– अगले महीने हो सकती है GST Council की बैठक, फर्जी जीएसटी पंजीकरण पर रोक लगाने के लिए किए जाएंगे उपाय

कोरोना से निफ्टी के सफर की बात करें तो 24 मार्च 2020 को निफ्टी 7511 अंकों तक फिसल गया था. 3 दिन में वह 27 मार्च को 9000 पर पहुंच गया. 3 जून 2020 को वह 10000 पर पहुंच गया. इसे कुल 68 दिन का वक्त लगा. 20 जुलाई को निफ्टी 11000, 12 अक्टूबर को 12 हजार, 24 नवंबर को 13000 और 31 दिसंबर 2020 को यह 14000 तक पहुंच गया था.

11 अक्टूबर 2021 को पहली बार निफ्टी 18 हजार पर

5 फरवरी 2021 को निफ्टी 15000 का स्तर पार किया. 3 अगस्त को 16 हजार और 31 अगस्त को इसने 17 हजार का स्तर पार किया. 11 अक्टूबर 2021 को निफ्टी ने पहली बार 18000 का आंकड़ा पार किया था.  उसके बाद 19000 तक पहुंचने में इसे 625 दिन लग गए.

ये भी पढ़ें– 7% का ब्याज Saving Account पर, इन बैंकों में मिल रहा है दमदार ब्याज

Nifty ने छुआ लाइफटाइम हाई:

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top