All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF Account Merge Process : नौकरी बदलने से कई EPF अकाउंट हो गए हैं? जानिए सभी को मर्ज करने का आसान तरीका

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर में जॉब बदलना आम बात है। कभी बॉस से पटरी नहीं बैठती, तो कई बार अच्छी संभावनाओं के लिए लोग नौकरी बदल लेते हैं। लेकिन, नौकरी बदलने के बाद जब आप दूसरी कंपनी में जाते हैं, तो वहां आपका नया EPF (Employees Provident Fund) अकाउंट खुल जाता है।

ये भी पढ़ें– NVS Recruitment 2024: एनसीएस नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 30 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म

इससे कई बार लोगों को कंफ्यूजन हो जाती है कि जब पिछली कंपनी में EPF अकाउंट था, तो नया क्यों खुला? अब पिछले EPF अकाउंट का क्या होगा? दोनों अकाउंट को मर्ज किया जा सकता है या नहीं? आइए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं।

नया EPF अकाउंट क्यों खुलता है?

आप जब भी 20 या इससे अधिक कर्मचारियों वाली प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू करते हैं, तो कंपनी को आपका EPF अकाउंट खुलवाना होता है। इसमें कर्मचारी के आर्थिक भविष्य के लिए कर्मचारी और कंपनी, दोनों बराबर योगदान करते हैं।

पहली बार EPF अकाउंट खुलने पर आपको एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) से एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है। आप जब भी नौकरी बदलते हैं, तो कंपनी आपका नया EPF अकाउंट खोल देती है, लेकिन UAN वही रहता है।

यही वजह है कि एक UAN के अंतर्गत कई EPF अकाउंट हो जाते हैं। आपका PF बैलेंस भी अलग-अलग दिखता है। जब तक आप अपने सभी अकाउंट को मर्ज नहीं करेंगे, यह अलग-अलग ही दिखेगा।

EPF अकाउंट मर्ज नहीं करने के नुकसान

अगर अपने सभी EPF अकाउंट को मर्ज करते हैं, तो UAN आपके पूरे वर्क एक्सपीरियंस को मिला देगा। मसलन, आपने तीन कंपनियों में 2-2 साल काम किया है, तो अकाउंट मर्ज करने बाद आपका टोटल एक्सपीरियंस हो जाएगा 6 साल।

ये भी पढ़ें– 1 अप्रैल से विदेशी ETF में नया निवेश रोकेंगे म्यूचुअल फंड्स, जानिए- क्या है वजह?

अगर आप अकाउंट मर्ज नहीं करते, तो यह चीज अलग-अलग काउंट होगी। इस सूरत में EPF अकाउंट से पैसे निकालने पर आपको 10-10 प्रतिशत का TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्सेज) भी देना होगा।

कैसे मर्ज करें EPF अकाउंट?

अगर आप भी अपने सभी EPF अकाउंट को एक जगह मर्ज करना चाहते हैं, तो इसका प्रोसेस काफी आसान है।

– https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं।

– सर्विसेज सेक्‍शन में For Employees पर क्लिक करें।

– One Employee – One EPF Account ऑप्‍शन चूज करें।

– नए पेज UAN, पासवर्ड और कैप्‍चा डालकर लॉग-इन करें।

– अगले पेज पर आपको पुराने EPF अकाउंट की डिटेल दिखेगी।

– फिर EPF अकाउंट नंबर डालकर सबमिट करें।

ये भी पढ़ें– 21 साल में बिना कुछ ही किए ही करोड़पति हो जाएगी आपकी बेटी, बस आपको करना होगा हर महीने ये छोटा सा काम

अब आपका EPF अकाउंट मर्ज करने का अनुरोध पूरा हो गया। आपकी मौजूदा कंपनी जैसी ही आपके आवेदन पर मुहर लगाएगी, EPFO आपके पुराने अकाउंट को नए अकाउंट में मर्ज कर देगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top