All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

10 हजार करोड़ का IPO ला रही ये सरकारी कंपनी, पैसा लगाकर मालामाल होंगे निवेशक

ipo (1)

NTPC Green Energy IPO: साल 2024 में कई बड़े IPO आने वाले हैं। इनमें कुछ सरकारी कंपनियों के आईपीओ भी हो सकते हैं। NTPC की सबसिडरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) भी अपना आईपीओ लाने वाली है। हालांकि, ये आईपीओ 2025 में आने की उम्मीद है। ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जिसके जरिये कंपनी मार्केट से 10,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि NTPC ग्रीन एनर्जी इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सोलर एनर्जी, ग्रीन हाईड्रोजन और ग्रीन अमोनिया जैसी चीजों पर करेगी।

ये भी पढ़ें Bharti Hexacom: लिस्टिंग पर डबल डिजिट में दे सकता है रिटर्न, क्‍या आपको अलॉट हुए हैं स्‍टॉक

क्यों कहा जा रहा अब तक का दूसरा सबसे बड़ा IPO

NTPC की सबसिडरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ करीब 10 हजार करोड़ का होगा। इसे इसलिए भी दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले सबसे बड़ा आईपीओ 2022 में LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) का आया था। एलआईसी ने आईपीओ के जरिये बाजार से करीब 21 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे।

ये भी पढ़ेंStocks in News: आज Paytm, IndusInd Bank, Axis Bank, SJVN सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

IPO मैनेज करने के लिए 4 इन्वेस्टमेंट बैंकों का चुनाव

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के लिए कंपनी ने 4 इंवेस्टमेंट बैंकों को चुना है। इनमें IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए कुल 12 इन्वेस्टमेंट बैंकों ने इंट्रेस्ट दिखाया था, जिनमें गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और डैम कैपिटल जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों के नाम भी शामिल थे। बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 2025 में आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंStock Market Eid Holiday: क्या आज बंद है स्टॉक मार्केट? कब होगा NSE-BSE पर कारोबार

क्या करती है NTPC Green?

NTPC Green Energy पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की ही सबसिडरी है। इसका गठन अप्रैल, 2022 में किया गया था। इस पर एनटीपीसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे पहले एनटीपीसी ने अपनी सब्सिडियरी का 20 प्रतिशत हिस्सा मलेशिया की एनर्जी कंपनी पेट्रोनास (Petronas) को बेचने की कोशिश की थी। हालांकि, बाद में ये डील कैंसिल हो गई। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी अभी 8 गीगावाट के प्लांट पर काम कर रही है। भविष्य में इसे 25 गीगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यही वजह है कि कंपनी अपना आईपीओ लाना चाहती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top